Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रांची इकाई ने चिटफंड घोटाले में गाजियाबाद और नोएडा के कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा. MAXIZONE चिटफंड घोटाले में ईडी इससे पहले झारखंड स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
ईडी ने MAXIZONE चिटफंड घोटाले की जांच के दौरान दूसरे दौर में राज्य से बाहर के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी सुबह करीब छह बजे शुरू हुई. छापेमारी में रांची के अलावा दिल्ली सहित अन्य स्थानों के अधिकारियों को शामिल किया गया है.
झारखंड ईडी के जोनल कार्यालय ने MAXIZONE चिटफंड घोटाले की जांच जमशेदपुर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शुरू की थी. चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी इस कंपनी के निदशक हैं.
जमशेदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गये थे. चंद्रभूषण सिंह और उसकी पत्नी नाम बदल कर नोएडा में रह रहे थे. स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया जा चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment