Lagatar Desk: टी-20 वर्ल्डकप 2026 में बांग्लादेश की टीम खेलेगी या नहीं इस पर अनिश्चतता बना हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 17 जनवरी को ICC के साथ हुई बैठक में ग्रुप बदलने की मांग की थी. जिसे ICC ने खारिज कर दिया था. अब ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 21 जनवरी तक सनय दिया है और स्पष्ट करने को कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगी या नहीं.
BCB ने मांग की थी कि वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर खेलना चाहता है. BCB ने भारत में खेलने को लेकर टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. साथ ही BCB ने मांग की थी कि ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए. बोर्ड का कहना था कि ऐसा होने से बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी.
हालांकि, ICC अपने फैसले पर अड़ा हुआ है. ICC ने स्पष्ट कहा है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदला जाएगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही खेलना होगा. अगर बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार किया, तो स्कॉटलैंड को खेने का मौका मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ICC बांग्लादेश की जगह किसी और टीम को शामिल कर सकती है. मौजूदा रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका मिलने की प्रबल संभावना है.
वर्तमान शेड्यूल इस प्रकार
निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप-बी में आयरलैंड को अपने मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा. बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में 3 मैच वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलना है. टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश का पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होनी है.
विवाद की वजह
हाल ही में दोनों देशों के बीच तनाव के बाद IPL प्रकरण को लेकर में बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान के ऑक्शन को लेकर विवाद हुआ था. कोलकाता नाइट राडर्स के मालिक शाहरूख खान ने मुस्तफिजुर रहमान को अपने टीम में शामिल किया था. जिसके बाद भारत में काफी विरोध-प्रदर्शन हुए और केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया था.
जिसके बाद से दोनों देश के बीच तनाव बढ़ गया था. साथ ही आपसी भरोसे में कमी आई थी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी. साथ ही अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment