Ramgarh: भुरकुंडा स्थित श्री अग्रसेन स्कूल में बुधवार को 'ताल और तमाशा' फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के इंटरैक्ट क्लब द्वारा किया गया. उद्घाटन सीसीएल बरका-सयाल के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ रजनीश कुमार, स्कूल निदेशक प्रवीण राजगढ़िया और प्राचार्य विवेक प्रधान ने दीप जलाकर किया.
कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ नाटक खामोशी कब तक से हुई, जिसमें महिलाओं पर हो रही हिंसा को दिखाया गया. इसके बाद कई सामाजिक मुद्दों पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति हुई.
भ्रष्टाचार का अचार में सरकारी दफ्तरों में हो रहे भ्रष्टाचार को दिखाया गया.
मुक्ति में युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया.
वो पागल नहीं बीमार था नाटक के जरिए मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की बात कही गई.
हाथ की सफाई में हाथ धोने के सही तरीके बताए गए.
कार्यक्रम के अंत में भगवान बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष नाटक ने सभी को भावविभोर कर दिया.
विशेष नाटक ओ री चिरैया में महिलाओं के पीरियड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की गई. बताया गया कि पीरियड आना स्वास्थ्य का संकेत है और इन दिनों में महिलाओं को सहयोग की जरूरत होती है.
फिल्म 'गिलुआ' की भी हुई स्क्रीनिंग
झारखंड की सच्ची घटना पर बनी फिल्म 'गिलुआ' को दिखाया गया. यह फिल्म एक सात साल के बच्चे की कहानी है, जो अपनी टीबी से पीड़ित मां को रोज दो अंडे खिलाने के लिए स्कूल से चोरी करता है. फिल्म ने सभी को भावुक कर दिया. फिल्म में काम करने वाले सात्विक सिन्हा, निर्देशक राजीव सिन्हा और निर्माता ज्योति सिन्हा को सम्मानित किया गया.
अतिथियों की प्रतिक्रिया
महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को कला की ओर प्रेरित करते हैं.
डॉ रजनीश कुमार ने कहा कि ये कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाते हैं.
स्कूल निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि झारखंड फिल्म एंड थिएटर अकादमी जैसे संस्थान राज्य की जीवंतता को दर्शाते हैं.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख कलाकार
अपराजिता रॉय, श्रुति जायसवाल, शोभित अमन, अमित कुमार राज, मनीष राव, मुकेश प्रामाणिक, सोनू महतो, अंकिता प्रजापति, अमन कुमार, सौरव कुमार समेत कुल 30 से ज्यादा कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में इंटरैक्ट क्लब के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई.
Leave a Comment