Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय, रांची में आज एक भावपूर्ण ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया, जिसमें जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे 84 कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई. इनमें से 08 कर्मचारी मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए, जबकि शेष कर्मियों को उनके-उनके क्षेत्रों में गरिमामय विदाई दी गई.
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वालों में वाशरी, संचालन, उत्खनन, कल्याण, मानव संसाधन, वित्त और मार्केटिंग विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.
इस मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी निष्ठा और समर्पण सीसीएल की संपत्ति है. रिटायरमेंट के बाद भी आपका अनुभव हमारे लिए अमूल्य रहेगा.
समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों और परिजनों की उपस्थिति में सभी सेवानिवृत्तजनों को शॉल, पुष्पगुच्छ व स्मृति-चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई. कार्यक्रम में भावनाएं भी छलकीं और पुराने दिनों की यादों ने माहौल को और आत्मीय बना दिया.
Leave a Comment