Search

टेबल टेनिस चैंपियनशिप: आदित्य व तनिष्का ने जीते अंडर-15 खिताब

Ranchi : रांची के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे पांचवें UTT नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पांचवें दिन अंडर-15 कैटेगरी में अदित्य दास (प. बंगाल) और तनिष्का कलबैरव (कर्नाटक) पूरी तरह छाए रहे. दोनों ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर 3-0 से आसान जीत दर्ज की.

Uploaded Image

अदित्य की शानदार जीत

बॉयज फाइनल में अदित्य दास ने तमिलनाडु के के. अक्षय भूषण को कड़ी टक्कर के बीच हराया. शुरुआती दो गेम बेहद रोमांचक रहे, लेकिन अदित्य ने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाते हुए दोनों गेम देउस में जीते और तीसरा गेम आसानी से अपने नाम कर खिताब पक्का किया.

 

कई बार चूकी तनिष्का ने इस बार पूरा किया सपना

गर्ल्स कैटेगरी में कर्नाटक की तनिष्का कलबैरव ने वेस्ट बंगाल की अहोना राय को सीधे गेमों में हराकर खिताब जीत लिया. तनिष्का शुरुआत से ही पावरफुल अंदाज में खेलती रहीं और अहोना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया.

 

सेमीफाइनल और क्वार्टरफाइनल में भी दिखा शानदार खेल

दोनों कैटेगरी में क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे. अदित्य और अक्षय ने सेमीफाइनल में 3-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टरफाइनल में अदित्य ने पांच गेम के कड़े मुकाबले में हिम्मत नहीं हारी और वापसी करते हुए जीत दर्ज की.

 

गर्ल्स सेगमेंट में तनिष्का का धमाकेदार फॉर्म जारी रहा. सेमीफाइनल में उन्होंने स्रीजानी को 3-0 से हराया. दूसरी ओर अहोना ने पांच गेम के थ्रिलर मुकाबले में श्रोतया धर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

 

नतीजे 

युवा बालक (U-15):

फाइनल

अदित्य दास (WB) ने अक्षय भूषण (TN) को 12-10, 13-11, 11-8 से हराया.

सेमीफाइनल

– अदित्य ने आरव आचार्य (TTFI-1) को 12-10, 11-7, 11-8

– अक्षय ने प्रतीक तुलसानी (MH) को 13-11, 11-9, 11-6

क्वार्टरफाइनल

– अदित्य ने हिमोन मंडल (WB) को 3-2

– आरव ने सोमदेव (WB) को 3-2

– प्रतीक ने आकाश (TN) को 3-0

– अक्षय ने विवान (GUJ) को 3-2

 

युवा बालिका (U-15)

फाइनल

तनिष्का कलबैरव (KN) ने अहोना राय (WB) को 11-6, 11-7, 11-8 से हराया।

सेमीफाइनल

– तनिष्का ने स्रीजानी (WB) को 3-0

– अहोना ने श्रोतया (WB) को 3-2

क्वार्टरफाइनल

– तनिष्का ने श्री सान्वी (Telg) को 3-0

– स्रीजानी ने दिविजा (Asm) को 3-0

– अहोना ने मायरा ( MH) को 3-0

– श्रोतया ने अंकोलिका (WB) को 3-0

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp