Search

सोच समझ कर नहायें-धोयें, एचयूएल ने 20 फीसदी बढ़ाये प्रोडक्ट्स के दाम

LagatarDesk :   कोरोना महामारी के बाद आम आदमी को कई तरह की आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना काल में लोगों की आय बढ़ने की जगह उल्टा घट गयी है. दूसरी तरफ जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी के रोजमर्रा के जीवन में इस्ते माल होने वाली चीजें महंगे होते जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम पहले से ही रिकॉर्ड स्तर पर है. इस बीच आम जनता के लिए अब नहाना और कपड़े धोना भी महंगा हो गया है.

बढ़ती महंगाई के बीच और एक झटका

लगातार बढ़ती महंगाई के बीच देश की सबसे बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा कर दिया है. एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम में 20 फीसदी का इजाफा किया है. साल 2022 में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने सर्फ और साबुन के दाम बढ़ाये हैं. इसे भी पढ़े : लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-internet-service-started-after-five-days/">लोहरदगा

: पांच दिन बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा

Dove और Pears के दाम 10 से 12 रुपये बढ़े

बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने व्हील, रिन, लाइफबॉय समेत कई साबुन की कीमतों में इजाफा हो गया है. 125 ग्राम वाले Dove और Pears की कीमत में 10-12 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं Lifebuoy साबुन के 4 टिकियों वाले 1 बंडल की कीमत 124-136 रुपये कर दी गयी है. इसी तरह Wheel detergent के 500 ग्राम के पैकेट की कीमत 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये हो गयी है. वहीं 1 किलो वाले Wheel detergent पैकेट की कीमत 63 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये की गयी है. कंपनी ने Vim Liquid के 500 ml के पाउच की कीमत 99 रुपये से बढ़ाकर 104 रुपये कर दी है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-16-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।16 APR।।CM हेमंत ने लिया संज्ञान।।सरयू के आरोप पर बन्ना का जवाब।।कोल्हान में कांग्रेस को झटका।।कर्नाटकःईश्वरप्पा का इस्तीफा।।भारत ने चीन को चेताया।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

कच्चे माल की कीमतों में हो रहा इजाफा

कंपनी कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ा रही है. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने 2022 में पहले भी कच्चे माल के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देकर कई प्रोडक्ट के दाम बढ़ाये थे. 13 जनवरी को कंपनी ने साबुन और सर्फ डिटर्जेंट की कीमतों 3 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp