बढ़ती महंगाई के बीच और एक झटका
लगातार बढ़ती महंगाई के बीच देश की सबसे बड़ी एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) ने साबुन और सर्फ की कीमतों में इजाफा कर दिया है. एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम में 20 फीसदी का इजाफा किया है. साल 2022 में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने सर्फ और साबुन के दाम बढ़ाये हैं. इसे भी पढ़े : लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-internet-service-started-after-five-days/">लोहरदगा: पांच दिन बाद शुरू हुई इंटरनेट सेवा
Dove और Pears के दाम 10 से 12 रुपये बढ़े
बता दें कि हिंदुस्तान यूनिलीवर ने व्हील, रिन, लाइफबॉय समेत कई साबुन की कीमतों में इजाफा हो गया है. 125 ग्राम वाले Dove और Pears की कीमत में 10-12 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है. वहीं Lifebuoy साबुन के 4 टिकियों वाले 1 बंडल की कीमत 124-136 रुपये कर दी गयी है. इसी तरह Wheel detergent के 500 ग्राम के पैकेट की कीमत 32 रुपये से बढ़ाकर 33 रुपये हो गयी है. वहीं 1 किलो वाले Wheel detergent पैकेट की कीमत 63 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये की गयी है. कंपनी ने Vim Liquid के 500 ml के पाउच की कीमत 99 रुपये से बढ़ाकर 104 रुपये कर दी है. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-16-april-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।16 APR।।CM हेमंत ने लिया संज्ञान।।सरयू के आरोप पर बन्ना का जवाब।।कोल्हान में कांग्रेस को झटका।।कर्नाटकःईश्वरप्पा का इस्तीफा।।भारत ने चीन को चेताया।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

Leave a Comment