Search

पंडालों में आग से बचाव व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखें: रामगढ़ डीसी

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को निर्देश


Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की  बैठक की. बैठक में एसपी अजय कुमार भी थे. डीसी ने पूजा समितियों से दुर्गा पूजा शांति पूर्ण संपन्न कराने में प्रशान का सहयोग करने की अपील की. कहा कि पूजा पंडालों में आग से बचाव की समुचित व्यवस्था करें. इसके लिए पंडाल के पास पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी आदि रखें. श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें.

 
उन्होंने प्रखंडवार पूजा समिति के सदस्यों से उनके क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. पूजा समितियों से कहा कि रोड से जगह छोड़कर पंडाल बनाएं. अपने-अपने वोलेंटियर चिह्नित कर थाना को सूची दें. पंडाल से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था करें. महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाएं.

 
एसपी अजय कुमार ने पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की. कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों कर नजर रखें और ऐसा मामला सामने आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp