Ranchi : पब्लिक एंटरप्राइज सेलेक्शन बोर्ड ने कोल इंडिया के सीएमडी पद के लिए बी साईराम के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद बोर्ड ने उनके नाम की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. अब बस केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से सीएमडी के रूप में नियुक्त किया जाएगा.
बी साईराम की पृष्ठभूमि : बी साईराम वर्तमान में नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें कोयला क्षेत्र में 33 वर्षों का समृद्ध अनुभव है.
उन्होंने एनआईटी रायपुर से खनन अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस, दिल्ली से ऊर्जा प्रबंधन में पीजीडीएम किया है. बोर्ड ने आज वरिष्ठ अधिकारियों का इंटरव्यू लिया, जिनमें कोल इंडिया और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे.
इंटरव्यू में ये हुए शामिल
- मुकेश चौधरी, डायरेक्टर (मार्केटिंग), कोल इंडिया लिमिटेड
- इन्द्र देव नारायण, सीएमडी, एमईसीएल
- निलेंदु कुमार सिंह, सीएमडी, सीसीएल
- पंकज कुमार शर्मा, डायरेक्टर (प्रोडक्शन), नालको
- विश्वनाथ सुरेश, डायरेक्टर (कमर्शियल), एनएमडीसी
- विनय कुमार, डायरेक्टर (टेक्निकल), एनएमडीसी
- अनुज जैन, डायरेक्टर (फाइनेंस), इंडियन ऑयल
- हेमंत कुमार दास, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
- आलोक सिंह, प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग (राजकोट)
- डॉ. पुड़ी हरिप्रसाद, चीफ एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, रेलवे
Leave a Comment