Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात NH-19 पर राजस्थान नंबर के एक ट्रक से 9000 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त किया गया. यह कफ सीरप ट्रक पर धान की भूसी के नीचे छुपाकर रखे 30 बोरों में 60 कार्टून में रखा गया था. ट्रक चालक व तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ट्रक व प्रतिबंधित सीरप को जब्त कर थाना ले आई.
यह जानकारी धनबाद डीएसपी-1 शंकर कामती ने शनिवार को गोविंदपुर थाना में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जब्त कफ सीरप की खेप किसी अन्य राज्य में सप्लाई के लिए भेजी जा रही थी. फिलहाल, पुलिस ने बरामद दवाओं व ट्रक को सुरक्षित रखकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment