Ranchi : रांची नगर निगम अपनी जमीनों का सही उपयोग करने और उन्हें आम जनता के लिए उपयोगी बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इसी कड़ी में शनिवार, 20 सितंबर 2025 को प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों के साथ एदलहातु और रॉक गार्डन स्थित निगम की जमीन का निरीक्षण किया.
एदलहातु की जमीन (4 एकड़ 80 डिसमिल)
- जमीन के समग्र विकास के लिए विस्तृत प्लान तैयार करने का निर्देश.
- सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल जल्द बनाने को कहा गया.
- पूरे इलाके में पौधारोपण अभियान चलाने पर जोर.
- अवैध कब्जा हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश.
- निरीक्षण के दौरान मुख्य सड़क पर गड्ढे मिले, जिन्हें तुरंत भरने का आदेश दिया गया.
रॉक गार्डन की जमीन (1 एकड़ 58 डिसमिल)
यहां नया वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया.
कांके रोड के वेंडरों को एक जगह व्यवस्थित करने में यह कदम मददगार होगा.
वेंडिंग जोन के साथ पार्किंग की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
प्रशासक ने कहा कि नगर निगम की जमीन को सुरक्षित, साफ-सुथरा और लोगों के काम का बनाना उनकी प्राथमिकता है. इन योजनाओं से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि भविष्य की परियोजनाओं के लिए भी संसाधन उपलब्ध होंगे.
निरीक्षण के दौरान अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक सूरज प्रकाश सिंह समेत निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
Leave a Comment