Dhanbad : धनबाद जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में डीसी आदित्य रंजन ने अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन पर रोक लगाने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. डीसी ने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया. साथ ही बीसीसीएल के सभी एरिया के जीएम से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में 5 से 10 एकड़ तक डंप या अनुपयोगी जमीन की पहचान करें. उक्त जमीन पर पौधरोपण, ईको पार्क का निर्माण व जलाशयों का विकास किया जाएगा. इससे पर्यावरण का संरक्षण होगा.
उन्होंने कहा कि खनन व परिवहन से होने वाले वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी अधिकारियों को ठोस कदम उठाने होंगे. उन्होंने माइनिंग क्लोजर प्लान के तहत भी कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि रैयती भूमि पर बिना मुआवजा या नियोजन के खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एक विशेष कोषांग (सेल) का गठन किया जा रहा है, जो ऐसी शिकायतों का निपटारा करेगा और रैयतों को उनका हक दिलाने का कार्य करेगा.
डीसी ने कोयला ढोने वाले वाहनों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम को राज्य सरकार के पोर्टल से जोड़ने का निर्देश दिया. ताकि खदानों से निकलने वाले वाहनों की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग व चालान प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया जा सके.
एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने जनवरी से अक्टूबर 2025 तक की गई कार्रवाई का ब्योरा प्रस्तुत किया. वहीं बीसीसीएल ने भी कोयला चोरी और अवैध परिवहन पर रोक के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. बैठक में सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी. द्विवेदी, सीआईएसएफ कमांडेंट, डीएसपी नौशाद आलम, सभी एसडीपीओ, सीओ, थाना प्रभारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment