Search

धनबादः देवप्रभा आउटसोर्सिंग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, डंपिंग कार्य ठप

Dhanbad : बीसीसीएल लोदना एरिया नंबर 10 में संचालित देवप्रभा आउटसोर्सिंग के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. कंपनी द्वारा बूढ़ी बांध से भूलन बरारी जाने वाले मुख्य रास्ते पर ओबी डंप किए जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने छता धौड़ा के समीप कंपनी का डंपिंग कार्य रोक दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया.


आंदोलन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी गणेश साव ने कहा कि यह रास्ता ग्रामीणों की जीवनरेखा थी. रास्ता बंद होने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक रास्ता नहीं खोला जाता तब तक डंपिंग कार्य नहीं होने देंगे.


चंदन रविदास समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी और प्रशासन दोनों आम लोगों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे हैं, जो अब असहनीय हो चुका है. ग्रामीणों ने मांग की कि रास्ता तत्काल खोला जाए और भविष्य में इस तरह की मनमानी पर रोक लगाई जाए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp