Ranchi : 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई.
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक शशि प्रकाश झा, झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि तथा एनएचएम के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान 108 एंबुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. कर्मचारी संगठनों की ओर से यह गंभीर मुद्दा उठाया गया कि 30 जुलाई 2025 को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुए समझौते की शर्तों को अब तक लागू नहीं किया गया है. संगठन ने मांग की कि पूर्व में तय किए गए सभी बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके.
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने 108 एंबुलेंस सेवा के संचालन में कंपनी द्वारा बरती जा रही लापरवाही और अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक को स्पष्ट निर्देश दिया कि इस मामले में आवश्यक और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
इसके साथ ही, पूर्व में सामने आए फर्जीवाड़े और अन्य गंभीर अनियमितताओं की संगठन और संबंधित संस्था की उपस्थिति में जांच कराए जाने के भी निर्देश दिए गए.
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि एंबुलेंस सेवा राज्य की आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ, झारखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार और प्रदेश मंत्री रमाशंकर प्रसाद उपस्थित रहे. व
हीं झारखंड प्रदेश एंबुलेंस कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी, उपाध्यक्ष रविकांत देव, रंजय कुमार पांडे, नेहाल कुमार, जयंती बरला, रूपेश कुमार, भीम कुमार और दीपा कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment