Ranchi: पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल से राज्य में राशन का वितरण ठप पड़ा है. मंगलवार को खाद्य आपूर्ति विभाग सचिव अमिताभ कौशल के साथ पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक का कोई परिणाम सामने नहीं आया. विभाग के स्तर पर लाभुकों को राशन वितरण के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वहीं विभाग के स्तर पर डीलरों के कमीशन बकाया को लेकर उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कई बार झारखंड सरकार आग्रह कर चुका है. इसके बाद भी कमीशन भुगतान नहीं होने पर सरकार ने राज्य बजट से देने की तैयारी की है. संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है. राज्य के डीलरों का कुल बकाया 227 करोड़ 65 लाख है. इसमें डीलरों का कमीशन और ट्रांसपोर्ट का पेमेंट शमिल है.
इसे भी पढ़ें- ED रेड मामला, कुल 36.99 लाख कैश बरामद, साहिबगंज डीसी के ठिकानों से मिले 21 कारतूस
Leave a Reply