Tamar: तमाड़ थाना क्षेत्र में बोलेरो पिकअप वैन की चोरी हुई. यह घटना तमाड़ के विजयगिरी पंचायत के मुकरूमडीह गांव में हुई. शुक्रवार की रात चोरों ने घर से वाहन की चोरी की. वाहन मुकरूमडीह के ज्योतिराम उरांव की थी. बोलेरो पिकअप वैन घर के आंगन में रखी थी. जानकारी मिलने पर शनिवार को वाहन मालिक ने तमाड़ थाने में बोलेरो चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-jdu-opens-front-against-bjp-said-lalan-nitish-has-not-become-cm-by-the-grace-of-anyone/">बिहार
: जदयू ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा ! बोले ललन- किसी की कृपा से सीएम नहीं बने हैं नीतीश उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना करीब रात एक बजे की है. बताया कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर हेलमेट पहनकर आये थे. दोनों युवक आंगन में खड़ी बोलरो पिकअप वैन की चोरी कर चलते बने. इस घटना के बाद इलाके में वाहन मालिकों में भय का माहौल है. सभी अपने वाहन की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं. इसे भी पढ़ें- NGO">https://lagatar.in/sc-upholds-validity-of-fcra-2020-amendment-in-foreign-funding-case-to-ngos-seals-modi-governments-decision/">NGO
को विदेशी फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने FCRA 2020 संशोधन की वैधता बरकरार रखी, मोदी सरकार के फैसले पर लगी मुहर [wpse_comments_template]
तमाड़: विजयगिरी में पिकअप वैन की चोरी, मामला दर्ज

Leave a Comment