Tamil Nadu : तमिलनाडु में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तिरुचिरापल्ली में एक वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. पुलिस के अनुसार, मिनीवैन में 9 लोग सवार थे. इसमें 6 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में जान गंवाने वालों में चार पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. (पढ़ें, एटीपी मास्टर्स 1000 का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहन बोपन्ना)
वैन खाई में गिरने से 8 तीर्थ यात्रियों की हुई थी मौत
इससे पहले केरल-तमिलनाडु बॉर्डर के पास 10 तीर्थयात्रियों से भरी वैन खायी में गिर गयी थी. इस हादसे में सबरीमाला के 8 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गयी थी. हादसे के वक्त वैन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन जाकर पाइप से टकराकर 40 फीट गहरी खाई में पलट गयी. सभी तीर्थयात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे. जो कि थेनी से लौट रहे थे.
इसे भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में यौन शोषण वाले बयान पर पिड़ित महिलाओं की जानकारी लेने राहुल गांधी के आवास पर पहुंची पुलिस

