Search

तांतनगर : पुलिस जवानों ने चाईबासा-भरभरिया सड़क किनारे चलाया सफाई अभियान

Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर ओपी पुलिस जवानों ने शनिवार को चाईबासा- भरभरिया मुख्य सड़क किनारे साफ-सफाई अभियान चलाया. उन्होंने सफाई अभियान के दौरान मुख्य सड़क किनारे पर उगी झाडियों को काट कर साफ किया. वहीं सड़क किनारे फेंक गये प्लास्टिक की साफ-सफाई की. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-villagers-of-naxal-affected-area-nawada-are-far-away-from-basic-facilities/">बंदगांव

: मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है नक्सल प्रभावित क्षेत्र नवादा के ग्रामीण
सफाई अभियान के दौरान ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि इन दिनों सड़क किनारे झाड़ी उग आने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिससे सड़क में अवगमन करने वाले राहगीरों को हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी. साथ ही सड़क सुरक्षा हेतु लगाये गये डिवाइडर भी झाड़ी से ढक गए थे. इसलिए जवानों को लगाकर सफाई अभियान चलाया गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp