Tantnagar (Ganesh) : लगातार हो रही भारी बारिश से मंझारी प्रखंड के मेरोमहोनोर पंचायत अतंर्गत पातासाई के दुलाल गोप के घर में पानी घुस गया. पानी घुसने से घर में रखे सामान भीग गए हैं. पानी घुसने से घर के दीवार पर दरार पड़ गया है. इससे कभी भी धंसने की संभावना बढ़ गयी है. स्थिति को देखते हुए दुलाल ने जन सहायोग से सामानों को घर से बाहर निकाल सुरक्षित स्थानों में रख दिया है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-alert-issued-to-the-people-living-on-the-banks-of-the-river/">जमशेदपुर
: नदी किनारे रहने वालों को किया गया अलर्ट [wpse_comments_template]
तांतनगर : पातासाई में घर में घुसा बारिश का पानी

Leave a Comment