Search

तांतनगर : तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, डीएस कासेया की टीम बनी विजेता

Tantnagar (Ganesh) : तांतनगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में नव युवक संघ की ओर से शिक्षक दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद जवाहर बोयपाई, विशिष्ट अतिथि तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम उपस्थित थे. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला डीएस कासेया तथा डीएस जवारिया के बीच खेल गया. मध्यमतर सहित 30 मिनट हुई खेल में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रही.

इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-75-players-auctioned-in-shibu-ranjan-khan-memorial-rural-premier-league/">चाकुलिया

: शिबू रंजन खां मेमोरियल रूरल प्रीमियर लीग में 75 खिलाड़ियों की हुई नीलामी

टाईब्रेकर में कासेया ने जवारिया को 3-2 से हराकर फाइनल विजेता बना. प्रथम आए डीएस कासेया को 48 हजार, द्वितीय डीएस जवारिया को 30 हजार, तृतीय बेताल एफसी को 25 हजार, चौथा ब्रेकअप एफसी को 9 हजार तथा अलीबाबा एफसी को 9 हजार नगद राशि कमिटी की ओर दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, मंझारी प्रखंड प्रमुख सुशीला बारी, तांतनगर पंचायत मुखिया तुराम बिरूली, कासेया पंचायत मुखिया गौरीशंकर बिरूली, मनमति पुरती, परमेश्वर गोप, प्रकाश करोवाआदि मौजूद थे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp