Tantnagar (Ganesh Bari) : तांतनगर प्रखंड अतंर्गत इलिगाड़ा में ग्रामीण मुंडा अमृतलाल कालुंडिया की अध्यक्षता में बुधवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की. बैठक में ग्रामीणों का कहना था कि देश में एनजीटी लागू है इस समय नदी से बालू खनन करना गलत है. अचंल क्षेत्र के इलिगाड़ा बालू घाट से बालू खनन नहीं हो रहा है. अगर कोई भी अवैध बालू खनन करते हुए पकड़ा जाता है तो ग्रामीण उस पर सख्त कार्रवाई कर उसे प्रशासन के हवाले कर देंगे. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-peace-cannot-be-established-on-the-basis-of-weapons-dr-parashuram/">चाईबासा
: हथियार के बल पर शांति स्थापित नहीं किया जा सकता : डॉ परशुराम बैठक में सुभाष कालुंडिया, धर्मेंद्र कुम्हार, संजय कालुंडिया, बिरेन्द्र कालुंडिया, मानकी राय कालुंडिया, मिरन कालुंडिया, सुरेश कालुंडिया, पप्पू कालुंडिया, मंगल सिंह कालुंडिया, अमन कालुंडिया, माटये जोकों, महेन्द्र कालुंडिया, माटू तांती, मुन्ना बुड़ीउली, परशुराम कालुंडिया, दुलबू कालुंडिया, गिरिधर कालुंडिया, लंकेश्वर कालुंडिया आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
तांतनगर : अवैध बालू खनन रोकने को लेकर एकजुट हुए इलिगाड़ा के ग्रामीण, बैठक कर बनाई रणनीति
















































































Leave a Comment