विश्वविद्यालय : थर्ड ग्रेड कर्मचारियों की भारी कमी, पठन-पाठन पर असर
इन बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श
- क्षेत्रीय भाषा ‘हो`` की किताबें न तो लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं और न ही बाजार में
- एमबीए पाठ्यक्रम को सर्वोच्च प्राथमिकता पर शुरू किया जाना चाहिए
- टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की रिक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाएगा
- टाटा कॉलेज में बीएड को फिर से शुरू किया जाए
- रनिंग ट्रैक, हॉकी ग्राउंड, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट के साथ विश्व स्तरीय फुटबॉल मैदान के साथ कॉलेज परिसर का सौंदर्यीकरण
- संकायों को नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होना चाहिए। बायोमेट्रिक जैसा सख्त तंत्र उपस्थिति प्रणाली लागू की जाएगी
- सभी पुस्तकालय सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहने चाहिए
- सभी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, प्रकाश, इन्वर्टर, सुरक्षा गार्ड आदि
- छात्रों के लिए न्यूनतम उपस्थिति 85% होनी चाहिए
- छात्रावास कक्ष का आवंटन केवल अध्ययनरत छात्रों के लिए होना चाहिए
- परिसर में रियायती दरों पर कैंटीन सुविधा स्थापित की जाएगी
- परिसर के भीतर डिस्पेंसरी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी
- संकायों द्वारा प्रेरक/वाहक परामर्श की व्यवस्था की जाये
- कॉलेज परिसर के भीतर राजनीतिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाए
- महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक वातावरण में समग्र सुधार किया जाए
- क्लास के समय बच्चों को बाहर में घूमते हुए नहीं दिखना चाहिये, इसके लिए कैंपस अनुशासन बनाए रखना जरूरी है
- कॉलेज कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड की बहाल होना चाहिए ताकि कैंपस के अंदर अनावश्यक तत्वों को एंट्री नहीं मिलनी चाहिए
बैठक में एएटीसीसी के शासी निकाय सदस्य रहे मौजूद
सुशील कुमार पूर्ति (अध्यक्ष) , प्रियथम पुरती, सचिव , सच्चिताभ प्रधान, कोषाध्यक्ष, यदुनाथ तियु, सचिवालय प्रभारी, रमाय पुरती, वित्त प्रभारी, चन्द्रमोहन बिरूवा, विशिष्ठ समाचार संकलन प्रभारी, बनमाली तामसोय, स. सचिव. इसे भी पढ़ें : NTPC">https://lagatar.in/the-government-should-present-the-details-of-the-gram-sabha-held-for-ntpc-in-the-court-high-court/">NTPCके लिए हुई ग्राम सभा का विवरण कोर्ट में पेश करे सरकार- हाईकोर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment