Jamshedpur : टाटा मोटर्स के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार को टेल्को थाना क्षेत्र स्थित टेल्को कॉलोनी रोड नंबर 7 स्थित क्वार्टर नंबर के-2/10 में हुई है. टाटा मोटर्स में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत जगजीत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले जगजीत सिंह ने अपने पेट पर सुसाइड नोट चिपका लिया था. घटना की सूचना टेल्को पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – चाईबासा के खूंटपानी में तालाब में डूबने से तीन बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम
पेट पर सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला
पुलिस ने जब जगजीत सिंह के शव की जांच की तो, उनके पेट में सुसाइड नोट चिपका हुआ मिला. इसमें उन्होंने लिखा है कि उनके डिपार्टमेंट के सुपरवाइजर विनय कुमार ने उनके पेट में मुक्का मारा था, जिससे उनके पेट में हुए ऑपरेशन में चोट दर्द हो रहा था. इस दर्द से वह परेशान थे. उन्होंने पुलिस ने विनय कुमार पर कार्रवाई की मांग की है.
पेट और सिर में गंभीर चोटें आई थीं
जानकारी के अनुसार, तीन साल पहले जगजीत एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसके पेट और सिर में गंभीर चोटें आई थी. पेट में आज भी घाव है. इसी बीच वह काम पर भी जाता था. सुसाइड नोट के अनुसार वह विनय कुमार नामक कर्मचारी से प्रताड़ित था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या की है.