Ranchi: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रांची द्वारा टाटा पावर के साथ सार्वजनिक उपयोग के लिए बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर दो 30 किलोवाट चार्जर स्थापित करने के लिए एग्रीमेंट किया गया है. यह भारत का पहला हवाई अड्डा है, जहां टाटा पावर द्वारा ईवी चार्जिंग सुविधाएं स्थापित की गई हैं. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-payment-of-arrears-of-salary-to-contract-laborers-of-electricity-department-till-may-30/">धनबाद
: बिजली विभाग के ठेका मजदूरों के बकाया वेतन का भुगतान 30 मई तक यह चार्जिंग डिवाइस उन ईवी मालिकों के लिए अधिक अनुकूल है जो अपने यात्रियों की प्रतीक्षा करते हुए अपने परिवार या दोस्तों या ईवी कैब और पहले से बुक की गई कैब को रिसीव करने या देखने आते हैं. उपरोक्त सुविधा को ‘Tata Power EZ Charge’ मोबाइल एप के माध्यम से हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में ऑनलाइन भुगतान करके उपयोग में लाया जा सकता है. उक्त चार्जर से विद्युत वाहनों को लगभग 30 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-two-arrested-with-55-bags-of-brown-sugar-two-arrested-with-weapons/">चाईबासा
: 55 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार, हथियार के साथ भी दो धराए इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कहा गया कि भारत की प्रतिष्ठित फर्म टाटा पावर के साथ सहयोग करके हम खुश हैं. ईवी चार्जर की इस प्रारंभिक स्थापना के साथ, हम रांची में सैकड़ों ईवी ऑपरेटरों की सेवा करने की उम्मीद करते हैं. उपरोक्त पहल से पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी. [wpse_comments_template]

रांचीः बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर टाटा पावर ने दी EV चार्जिंग की सुविधा

Leave a Comment