Search

टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने सिविल सर्जन को दिए 1125 आरएटी किट

Dhanbad: कोविड के खिलाफ लड़ाई में टाटा स्टील झरिया डिवीजन के डॉ बी पात्रा ने सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास को शुक्रवार को 1125 रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग (रैट) किट प्रदान किया. झरिया डिवीजन के डॉ बी पात्रा टाटा स्टील फ़ाउंडेशन में होम्योपैथी के मेडिकल ऑफिसर हैं. रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग किट प्रदान करने के बाद डॉक्टर पात्रा ने कहा कि, यह मेडिकल सहयोग टाटा स्टील द्वारा जिला प्रशासन को प्रदत्त आरएटी किट सहयोग की तीसरी कड़ी है. एक विशेष पहल के तहत जिला प्रशासन ने टाटा स्टील से हर संभव चिकित्सीय सहयोग का आह्वान किया है. ताकि सभी मोर्चे पर कोविड के खिलाफ लड़ाई को सफल किया जा सके.

टाटा स्टील झरिया डिवीजन की ओर से मदद

उन्होंने कहा कि टाटा स्टील भी सुनिश्चित कर रही है कि, इस चुनौती भरे समय में समुदाय के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा सके. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील झरिया डिवीजन अब तक 10 हजार आरएटी किट सिविल सर्जन कार्यालय को प्रदान कर चुका है. जिससे कोविड के फैलते संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मदद मिल सके.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp