Jamshedpur : टाटानगर -बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर (58103-58104) का परिचालन फिर से आगामी तीन अगस्त मंगलवार से शुरू कर दिया जाएगा. यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह फैसला लिया है. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/buying-land-flat-in-jamshedpur-becomes-expensive-see-what-will-be-the-new-registry-rate-in-the-city/121070/">
जमशेदपुर में जमीन-फ्लैट खरीदना हुआ महंगा, देखें क्या होगी शहर में नई रजिस्ट्री दर इसके साथ ही चक्रधरपुर डिवीजन की एक और ट्रेन बीरमित्रापुर-बरसावां (58151-58152) पैसेंजर को भी तीन अगस्त से चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन राउरकेला और बंडामुंडा होकर चलती है. कोरोना काल में ट्रेनें बंद होने के लंबे समय बाद पैसेंजर ट्रेनों को फिर से धीरे-धीरे शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर को आदेश प्राप्त हो चुका है. [wpse_comments_template]

टाटानगर - बड़बिल पैसेंजर 3 अगस्त से लौटेगी पटरी पर
