Lagatar Desk : चक्रवाती तूफान ताउते ने मुंबई में भी शुरू कर दी तबाही. तूफान के गुजरात की ओर बढ़ने के बीच सोमवार की देर शाम को को मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में बहुत तेज हवाएं और भारी बारिश हुई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दफ्तर ने कहा, चक्रवाती तूफान ताउते की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है और 9 घायल हैं. 4 जानवरों की भी मौत हुई है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नुकसान का जायजा लिया है और राहत व बाचव कार्यों को तेजी से करने का आदेश दिया है.
जानकारी दी गई कि तूफान के सामने जो कुछ भी आया, वह उसे अपनी चपेट में लेता गया. चक्रवाती तूफान की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जबकि लोकल ट्रेनों की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. इससे पहले, रविवार को केरल, कर्नाटक और गोवा में भी ताउते ने अच्छी-खासी तबाही मचाई थी और छह लोगों की जान भी चली गई थी. हालांकि, ताउते से निपटने के लिए राज्यों की पुलिस, एनडीआरएफ, सरकार पूरी तरह से तैयार है. कोरोनाकाल होने के चलते इस बार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. मंत्रालय ने कोविड अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट्स पर विशेष नजर रखने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को चक्रवात ताउते के कारण तटीय राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के मुख्यमंत्रियों के अलावा दमन और दीव के उपराज्यपाल से चर्चा की और ताजा स्थिति की जानकारी ली थी.
मुंबई में जलमग्न हुईं सड़कें, गिर गए कई पेड़
मुंबई में ताउते तूफान तबाही का मंजर छोड़ आगे बढ़ चुका है. महानगर में जहां-तहां सड़कों पर पेड़ गिरे हुए हैं. इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. कई जगह पेड़ गाड़ियों पर गिर पड़े. प्रशासन पेड़ों को काटकर सड़कों से हटाने में जुट गया है. महामारी की वजह से सड़कों पर एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं की आवाजाही अधिक है और ऐसे में चुनौती जल्दी से जल्दी रास्तों से बाधा मुक्त करना है. भारी बारिश की वजह से मुंबई में सड़कों पर जलजमाव की वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर गाड़ियां कम हैं, लेकिन जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.