Lagatar Team : बोकारो, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, चंदवा और सिमडेगा में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. समारोह में शिक्षकों को विद्यार्थियों ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया. वहीं शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को जीवन में सफल होने के गुर बताये. गुरुजनों ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर लक्ष्य तय कर तैयारी करने की सलाह दी. शिक्षकों ने कहा कि अनुशासन में रहकर इमानदारी पूर्वक पढ़ाई करें. आपकी सफलता से आपके परिवार, शिक्षक, समाज, शहर और राज्य का मान बढ़ेगा. शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें नमन किया गया.
गढ़वा में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में किया गया. उक्त कार्यक्रम में डीसी गढ़वा रमेश घोलप, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार मयंक भूषण एवं जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में गढ़वा जिला के कुल 11 शिक्षकों को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार रांची के शिक्षक पुरस्कार योजना अंतर्गत सरकारी प्राथमिक मध्य/माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में उत्कृष्ट कोटि की सेवा प्रदान करने के निमित्त पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह में नामित सभी शिक्षकों को उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए आदि के द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों में अनिल विश्वकर्मा राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी हैं, जिन्हें ₹50000 की राशि प्रदान की गई. उमेश राम राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय गढ़वा, शाहनवाज अख्तर राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय रंका एवं अभिषेक कुमार पाठक को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय नगर उंटारी शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित करते हुए 20-20 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. शिवकुमार राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेराशाम रंका, बृजेंद्र पांडे उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चिनिया, रविंद्र कुमार ओझा राजकीय मध्य विद्यालय चिरौंजीया गढ़वा, अवध बिहारी मिश्रा राजकीय मध्य विद्यालय डंडा, जगरनाथ राम उत्क्रमित मध्य विद्यालय दलेली मेराल, पंकज कुमार राय राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुसैया सगमा एवं बृजमोहन कोरवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय परासपानी कला धुरकी के नाम शामिल हैं, जिन्हें मौके पर शॉल, पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए 10-10 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकगण काफी उत्साहित दिखे.
बोकारो : अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक आरवी साहू को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के मौके पर स्पोर्ट्स फैमिली एमकेएम स्टेडियम बोकारो के द्वारा गुरु सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया गया. यह आयोजन बोकारो के सेक्टर-4 मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित हुआ. गुरु सम्मान समारोह में बोकारो जिले के पूर्व में एथलेटिक्स खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने अपने गुरु सह प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक आरवी साहू को सम्मानित किया. पूर्व खिलाड़ी अनिल कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए गरुजनों के बताये मार्ग का अनुशरण करने की बात कही.
चंदवा : नर्सिंग कॉलेज अविराम में शिक्षक दिवस व करम कार्यक्रम का आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के हुटाप गांव स्थित अविराम नर्सिंग कॉलेज समेत विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिक्षक दिवस पर संस्थानों में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. हुटाप स्थित अविराम ग्रामीण विकास स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित नर्सिंग एंड फार्मेसी कॉलेज में शिक्षक दिवस व करम पर्व को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव इंद्रजीत भारती ने डॉ. कृष्णन के आदर्श जीवन एवं महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के विकास के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज जरूरत है उनके बताये रास्ते पर चलकर समाज व राष्ट्र की सेवा करने की उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक बनकर शिक्षा बांटने का गौरव हर किसी को प्राप्त नहीं होता है. शिक्षा से ही समाज में बदलाव आ सकता है. भारती ने मौके पर उपस्थित सभी को करम पर्व की भी शुभकामनाएं दी. मौके पर निशा, सपना कुमारी, दीप्ति, तनु, पूर्णिमा, विकास कुमार, हिमांशु कुमार, सुनील कुमार समेत कई छात्र छात्राएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : कैश कांडः कांग्रेस के तीनों विधायकों को सशर्त झारखंड आने की मिली अनुमति
लातेहार : शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं : डीसी
शिक्षक दिवस पर लातेहार समाहरणालय के सभागार में शिक्षकों को सम्मानित किया. डीसी भोर सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं. उनके कंधों पर एक बेहतर समाज का निर्माण करने का दायित्व होता है. डीसी ने शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने एवं पूरी इमानदारी व तन्मयता से शिक्षण कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सजगता से ही समाज, राज्य एवं देश सजग होगा. बच्चों में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की भावना विकसित होगी. डीसी ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं चेक प्रदान किया. कार्यक्रम में जिला स्तर पर यह सम्मान चंदवा प्रखंड की बालिका उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका दोरोथिया खलखो एवं अनुमंडल स्तर पर यह पुरस्कार मनिका प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी मृगेंद्र नारायण सिंह को प्रदान किया गया. जबकि लातेहार प्रखंड से मध्य विद्यालय की परसही की शिक्षिका ज्योति चौधरी, मनिका से उदय तिवारी, गारू से अनीश कुमार सिंह, चंदवा से शंकर भगत, हेरहंज प्रखंड से श्यामा सिंह, बालूमाथ से अंजनी आनंद, बारियातू से लालचंद पासवान, बरवाडीह से प्रमोद प्रसाद व महुआडांड़ से युसूफ अंसारी को प्रदान किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक विंदेश्वरी ततमा, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत, एडीपीओ अनूप कुमार केरकेट्टा, एपीओ रोज मिंज, यूनिसेफ के कंसलटेंट संजीत कुमार के अलावा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय होरीलौंग को मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार
शिक्षक दिवस पर लातेहार के बरवाडीह प्रखंड के छेंचा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, होरीलौंग को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया है. बताते चलें कि शिक्षक दिवस पर रांची में आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22 में राज्य के 26 विद्यालयों में यह पुरस्कार प्रदान किया गया है. इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, होरीलौंग भी शामिल है. राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने विद्यालयों को पुरस्कार प्रदान किया. इस विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक नंनदेव राम व विद्यालय के बाल संसद के मंत्री ने शिक्षा मंत्री से पुरस्कार ग्रहण किया. प्रधानाध्यापक श्री राम ने विद्यालय की इस सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक, बाल संसद और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को दिया है. उन्होंने कहा कि टीम भावना से कार्य करने से ही यह सफलता आज विद्यालय को मिली है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, होरीलौंग को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने पर विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर व प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय आदि ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी है.
डीपीएस जूनियर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
लातेहार के राजहार स्थित डीपीएस जूनियर स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश भास्कर ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से छात्र व छात्राओं को अवगत कराया. कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. मौके पर शिक्षक एलीना टेटे, प्रमिला धनवार, नीलम कुमारी, एलीजाबेथ फ्रांसिस, प्रीति हंसु आदि उपस्थित थे. वहीं शिक्षक दिवस पर राजकीय मध्य विद्यालय, करकट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार भी दिये. प्रतिभागियों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर शिक्षिका उमा कुमारी, सुचिता मिंज, ज्ञान प्रभा मिंज, जितेंद्र प्रसाद, मीना देवी, अतुल कुमार, शायदा बीबी व लैला समेत कई शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.
रामगढ़ के 2 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सबसे पहले डीसी माधवी मिश्रा, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारियों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी जिलेवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में शामिल करने की अपील की. डीसी ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसके माध्यम से बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. यह अन्य शिक्षकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है. शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान उपायुक्त ने मध्य विद्यालय कोइरी टोला रामगढ़ के शिक्षक अंजय अग्रवाल को जिला स्तरीय एवं एसएस प्लस-टू उच्च विद्यालय पतरातू की डॉ. सरिता सिन्हा को अनुमंडल स्तरीय पुरस्कार के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
बोकारो : राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान : किशु सिंह
एआरएस विद्यालय स्थित बीएड कॉलेज के सभागार में स्वंयसेवी संस्था “मृणालिका सपनों की उड़ान” ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. संस्थापक सदस्य किशु सिंह ने बताया कि एक भव्य समारोह में विद्यालय प्रबंधन द्वारा चयनित तकरीबन बीस शिक्षकों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि केके ठाकुर, सीईओ, बीपीएससीएल व सम्मानित अतिथि अनीता तिवारी ने अपने उदगार व्यक्त किए. श्री ठाकुर ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वाकई में किसी भी देश के सृजन व नवनिर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है. संरक्षक एएस गंगवार, संस्था की अध्यक्ष ऊषा प्रसाद, नीलम सिंह एवं रजनी सिन्हा ने संस्था की तरफ से शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति की. विद्यालय संचालक राम लखन यादव व निदेशक रमिता यादव ने सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं दी.
सिमडेगा : शिक्षक दिवस पर पाकरटांड़ के शिक्षक को मिला सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर पाकरटांड़ विद्यालय के शिक्षक प्रभात को सम्मानित किया गया. सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम आर. रॉनीटा ने जिला स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित सहायक शिक्षक प्रभात कुल्लू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पाकरटांड़ को प्रशस्ति पत्र एवं 50000/- रुपये का चेक प्रदान करते हुए सम्मानित किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन झा, जिला शिक्षा अधीक्षक बिनोद कुमार, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कोलेबिरा उपस्थित थे. विद्यालय के शिक्षक जेवियर तिग्गा ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाना विद्यालय के लिए ही नहीं पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. इससे शिक्षकों का हौसला और बुलंद होगा.
इसे भी पढ़ें : सदन में सीएम ने की घोषणाः1932 खतियान आधारित होगी स्थानीय नीति
[wpse_comments_template]