Search

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-विराट की वापसी, पर कप्तानी शुभमन गिल को

Lagatar Desk : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया अगली चुनौती के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.

 

वनडे में दिखेंगे रोहित और विराट, कप्तान होंगे शुभमन गिल

इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान चुना गया है. वे रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. 

 

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में जगह दी है. ये दोनों दिग्गज क्रिकेटर आईपीएल 2025 के बाद पहली बार मैदान पर नजर आएंगे. हालांकि रोहित शर्मा मैदान में सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में नजर आएंगे. उनकी जगह शुभमन गिल वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे.

 

रोहित दिसंबर 2021 के बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने अंतिम बार भारत के लिए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था.

 

 ऑस्ट्रेलिया में वनडे की वापसी, 5 साल बाद द्विपक्षीय सीरीज़

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह वनडे सीरीज कई मायनों में खास है. दिसंबर 2020 के बाद यह पहली बार होगा जब भारत ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलेगा. इसके अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया पहली बार कोई वनडे मुकाबला खेलेगी, ऐसे में सबकी निगाहें इस पर टिकी रहेंगी।ॉ.

 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

- शुभमन गिल (कप्तान)

- रोहित शर्मा

- विराट कोहली

- श्रेयस अय्यर

- अक्षर पटेल

- केएल राहुल

- नीतीश कुमार रेड्डी

- वॉशिंगटन सुंदर

- कुलदीप यादव

- हर्षित राणा

- मोहम्मद सिराज

- अर्शदीप सिंह

- प्रसिद्ध कृष्णा

- ध्रुव जुरेल

- यशस्वी जायसवाल

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp