पूरे जोश के साथ फिर से मैदान में लौटे खिलाड़ी
वीडियो में देखा गया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों किस तरह अभ्यास कर रहे हैं. मैदान में सबसे पहले विराट कोहली नजर आये. इसके अलावा रोहित शर्मा, रहाणे और चेतेश्वर पुजारा सभी ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी करते नजर आये. सभी खिलाड़ी कोच रवि शास्त्री के दिशा निर्देश पहर प्रैक्टिस करते मैदान पर दिखे.We have had our first group training session and the intensity was high 🔥#TeamIndia`s">https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia`s
">https://t.co/MkHwh5wAYp">pic.twitter.com/MkHwh5wAYp
🇮🇳 preparations are on in full swing for the #WTC21">https://twitter.com/hashtag/WTC21?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WTC21
Final 🙌 pic.twitter.com/MkHwh5wAYp
— BCCI (@BCCI) June">https://twitter.com/BCCI/status/1402847348250669060?ref_src=twsrc%5Etfw">June
10, 2021
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू
न्यूजीलैंड की टीम फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. हालांकि न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन को चोट लग गयी है. इसलिए विलियमसन मैच नहीं खेल रहे हैं. विलियमसन के जगह पर टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे. लैथम तीसरी बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में केन विलियमसन की जगह विल यंग लेंगे. इसे भी पढ़े : टाटा">https://lagatar.in/tata-steel-md-tv-narendrans-salary-increased-by-4-crores-chairman-n-chandrasekaran-does-not-take-salary/86014/">टाटास्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की सैलरी 4 करोड़ बढ़ी, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन नहीं लेते सैलरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जायेगा WTC फाइनल
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड में छह टेस्ट मैच खेलेगी. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जायेगा. फिर मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट खेले जायेंगे. टीम इंडिया अभी साउथम्पटन में ही ठहरी हुई है. इंग्लैंड में भारत ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. 2018 के दौरे में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 4-1 से हराया था. इसे भी पढ़े : सरकारी">https://lagatar.in/ibas-advice-to-public-sector-banks-in-case-of-deaths-due-to-corona-settle-claims-soon/85979/">सरकारीबैंकों को IBA की सलाह- कोरोना से मौतों के मामले में दावों का शीघ्र करें निबटारा [wpse_comments_template]
Leave a Comment