Search

टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, BCCI ने शेयर किया वीडियो

NewDelhi : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर टीम इंडिया के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो जारी किया. इसमें सभी खिलाड़ी पूरे जोश के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. BCCI ने वीडियो शेयर करके कैप्शन लिखा कि हमारा पहला टीम अभ्यास सत्र शुरू हो चुका है. खिलाड़ियों में काफी तीव्रता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियां जोरों पर है.

पूरे जोश के साथ फिर से मैदान में लौटे खिलाड़ी

वीडियो में देखा गया कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों किस तरह अभ्यास कर रहे हैं. मैदान में सबसे पहले विराट कोहली नजर आये. इसके अलावा रोहित शर्मा, रहाणे और चेतेश्वर पुजारा सभी ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी करते नजर आये. सभी खिलाड़ी कोच रवि शास्त्री के दिशा निर्देश पहर प्रैक्टिस करते मैदान पर दिखे.

 इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू

  न्यूजीलैंड की टीम फाइनल की तैयारी के लिए इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जायेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. हालांकि न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियमसन को चोट लग गयी है. इसलिए विलियमसन मैच नहीं खेल रहे हैं. विलियमसन के जगह पर टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे. लैथम तीसरी बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में केन विलियमसन की जगह विल यंग लेंगे. इसे भी पढ़े : टाटा">https://lagatar.in/tata-steel-md-tv-narendrans-salary-increased-by-4-crores-chairman-n-chandrasekaran-does-not-take-salary/86014/">टाटा

स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की सैलरी 4 करोड़ बढ़ी, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन नहीं लेते सैलरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जायेगा WTC फाइनल

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड में छह टेस्ट मैच खेलेगी. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जायेगा. फिर मेजबान देश के खिलाफ पांच टेस्ट खेले जायेंगे. टीम इंडिया अभी साउथम्पटन में ही ठहरी हुई है. इंग्लैंड में  भारत ने आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी. 2018 के दौरे में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 4-1 से हराया था. इसे भी पढ़े : सरकारी">https://lagatar.in/ibas-advice-to-public-sector-banks-in-case-of-deaths-due-to-corona-settle-claims-soon/85979/">सरकारी

बैंकों को IBA की सलाह- कोरोना से मौतों के मामले में दावों का शीघ्र करें निबटारा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp