Ranchi: रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री से गुरुवार को एक खास टीम ने मुलाकात की. यह टीम पैदल चलकर देश-दुनिया में लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है.
टीम के सदस्य अवध बिहारी लाल, जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप और गोविंद चंद्र डीसी कार्यालय पहुंचे और अपनी यात्रा के अनुभव बताए. ये सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े हैं और गिनीज व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके हैं.
टीम ने बताया कि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. वे लोगों को पर्यावरण बचाने, पानी की बचत, जंगल और जानवरों की सुरक्षा, सड़क पर सुरक्षित चलने, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और वोट डालने के लिए जागरूक कर रहे हैं.
टीम अब तक 11 देशों में करीब 4 लाख 54 हजार किलोमीटर पैदल चल चुकी है. इस दौरान उन्होंने लाखों पेड़ लगाए और स्कूल-कॉलेज व सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम किए. 20 सदस्यीय यह टीम 15 से 20 जनवरी तक झारखंड में रहेगी. इस दौरान राज्य के सभी 24 जिलों में कार्यक्रम किए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment