Search

‘पुलिस की हैवानियत’ प्राइवेट पार्ट में डाला पेट्रोल, SP ने थानेदार समेत 3 पुलिस को किया सस्पेंड

Samastipur: जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के एक आभूषण दुकान से चोरी के शक में एक दुकानकर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, पुलिस ने हैवानियत दिखाते हुए, आरोपी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी. पीड़ित मनीष की शिकायत पर जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए थानेदार सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिस कर्मियों में थानाध्यक्ष शंकर शरण दास, जांचकर्ता राजवंश कुमार और एक सिपाही राहुल कुमार शामिल है.

 

दरअसल, बीते 28 दिसंबर की रात ताजपुर थाना क्षेत्र के एक ज्वैलरी दुकान से 28 किलो चांदी और 60 ग्राम सोना चोरी की घटना हुई थी. पहले दुकानदार ने दुकान में काम करने वाले 3 कर्मियों की बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. 


पुलिस ने 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक तीनों से 4 दिन तक हिरासत में लेकर पूछताछ की और जमकर पिटाई की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिलने पर 5 जनवरी को पुलिस ने हालत नाजुक होने पर सभी को बॉन्ड पर छोड़ दिया. परिजनों ने मनीष को इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, पुलिस पर पीड़ित मनीष के परिजन ने जबरदस्ती फंसाने का आरोप लगाया और जुर्म कबुलने का दबाव बनाया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp