Search

रितेश - विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'मस्ती 4' का टीजर आउट, इस बार होगी चार गुना...

Lagatar desk : कॉमेडी फिल्मों की सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘मस्ती’ की चौथी किस्त ‘मस्ती 4’ अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर बज़ बनने लगा है, और इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर फैंस को एक झलक दिखा दी है.

 

तीन दोस्तों की वापसी, चार गुना मस्ती


‘मस्ती 4’ में एक बार फिर नजर आएगी दर्शकों की पसंदीदा तिकड़ी - रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी. इस बार कहानी में पहले से कहीं ज़्यादा मस्ती, शरारत और कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. टीज़र में साफ झलकता है कि यह फिल्म फ्रेंचाइज़ी के पुराने फॉर्मूले को और भी मजेदार अंदाज़ में पेश करने वाली है.

 


मिलाप जावेरी का पोस्ट और टीज़र रिलीज

निर्देशक मिलाप जावेरी ने अपने  इंस्टाग्राम पर ‘मस्ती 4’ का टीज़र शेयर करते हुए लिखा-पहले की थी मस्ती, फिर हुई ग्रैंड मस्ती, फिर ग्रेट ग्रैंड मस्ती... अब होगी #MASTIII4! इस बार 4x शैतानी, 4x दोस्ती और 4x कॉमेडी धमाका सिनेमाघरों में 21 नवंबर 2025 से.टीजर में पहले से ज्यादा एनर्जी, मस्ती और बेतुकी हरकतें देखने को मिल रही हैं, जो दर्शकों को खूब हंसाने वाली हैं.

 

फिल्म 'मस्ती' के सीक्वल

मस्ती पहली बार 2004 में रिलीज हुई थी. इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, अमृता राव, तारा शर्मा और जेनेलिया ने अभिनय किया था. इसके बाद इसके दो सीक्वल, 'ग्रैंड मस्ती' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' आए.

 

मस्ती 4 के बारे में


'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मशहूर तिकड़ी वापस आ रही है. इसमें श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी हैं. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को जी स्टूडियोज और वेवबैंड प्रोडक्शन ने मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है. इसके निर्माता हैं ए. झुनझुनवाला, शिखा करण अहलूवालिया, इंद्र कुमार, अशोक ठाकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp