Lagatar desk : रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों सुर्खियों में है. जहां एक ओर घर में रोज़ झगड़े और टकराव देखने को मिलते हैं, वहीं कुछ पल ऐसे भी होते हैं जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. ऐसा ही एक खास पल हाल ही में देखने को मिला, जब तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच नज़दीकियां बढ़ती नजर आई.
Tany Mittal ko mili ROYAL 👸 Treatment #BiggBoss19 pic.twitter.com/xa4A7RsxKJ
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 23, 2025
महारानी लुक में दिखीं तान्या, अमाल हुए दीवाने
बीते एपिसोड में तान्या मित्तल ने पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. इसके साथ उन्होंने सफेद मोतियों वाला हार और ग्लव्स कैरी किया था, जिससे उनका लुक किसी महारानी जैसा लग रहा था. उनका यह शाही अंदाज़ न केवल दर्शकों को बल्कि घर के सदस्यों को भी बेहद पसंद आया. खासतौर पर अमाल मलिक, जो तान्या की खूबसूरती से खासे प्रभावित नजर आए.
अमाल ने अपने हाथों से खिलाया तान्या को खाना
एपिसोड में देखा गया कि ग्लव्स पहनने के कारण तान्या खुद से खाना नहीं खा पा रही थीं. ऐसे में उन्होंने शहबाज से खाना पास लाने को कहा और फिर अमाल को खाना खिलाने के लिए बुलाया. शहबाज ने मजाकिया अंदाज़ में अमाल से कहा -जल्दी खा के जाओ, तान्या इंतजार कर रही है.
इसके बाद अमाल ने तान्या को अपने हाथों से बहुत प्यार से निवाला खिलाया. तान्या भी मुस्कुराते हुए खाना खाती नजर आई. दोनों के इस रोमांटिक पल को देखकर घर के बाकी सदस्य भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके.
घरवालों ने लिए मजे, हुआ खूब हंसी-मज़ाक
जैसे ही अमाल और तान्या का ये प्यारा पल सबने देखा, घर के अन्य कंटेस्टेंट्स भी उन्हें छेड़ने लगे. मृदुल और गौरव ने सबसे ज़्यादा मजे लिए, वहीं जीशान ने तान्या को पानी भी पिलाया. पूरे घर में कुछ देर के लिए रोमांस और मस्ती का माहौल छा गया.
दर्शकों को पसंद आ रही है तान्या-अमाल की केमिस्ट्री
शो के इस रोमांटिक मोमेंट को सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा जा रहा है. तान्या और अमाल की जोड़ी को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं, और कई लोग इन दोनों के बीच की कैमिस्ट्री को बिग बॉस 19 की सबसे प्यारी जोड़ी बता रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment