Lagatar desk : रैपर और सिंगर बादशाह ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसी तस्वीरें साझा कीं, जिन्होंने उनके फैंस को हैरान कर दिया. इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर सूजन नजर आ रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में उनकी आंख के ऊपर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है.इन फोटोज को देखकर फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जता रहे हैं और लगातार कमेंट कर उनका हालचाल पूछ रहे है.
बादशाह का इंस्टाग्राम पोस्ट
हाल ही में बादशाह ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनकी आंख जख्मी नजर आ रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा-अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे...साथ में हैशटैग दिया गया: #BadsofBollywood #Kokainaइस कैप्शन और तस्वीरों से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई असली चोट नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग सीरीज का हिस्सा हो सकता है.
बैड्स ऑफ बॉलीवुड से जुड़ा है मामला
दरअसल, बादशाह जल्द ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में नजर आएंगे. इस एक्शन-कॉमेडी ड्रामा में बादशाह का एक स्पेशल रोल है, जिसमें वे अभिनेता मनोज पाहवा के किरदार ‘अवतार’ से भिड़ते हैं.ऐसा माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें इसी सीरीज के एक सीन का हिस्सा हैं.यह सीरीज 18 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी और अब तक इसके 7 एपिसोड सामने आ चुके हैं.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
बादशाह की तस्वीरें वायरल होते ही उनके फैंस कमेंट सेक्शन में उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं देने लगे -ये क्या हो गया अभी तो आप शिकागो में परफॉर्म कर रहे थे.ऊं नमः शिवाय बड़े भाई.जल्दी ठीक हो जाओ.भाई अपना ख्याल रखो.हालांकि बादशाह की तरफ से अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह चोट असली है या किसी शूटिंग का हिस्सा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment