Search

बेगूसराय : पैक्स गोदाम के लिए 10 हजार घूस लेते सहकारिता पदाधिकारी गिरफ्तार

  • पैक्स गोदाम की फाइल पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत

Begusarai :  बेगूसराय में निगरानी विभाग ने भष्ट्राचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रंजीत रंजन प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रंजीत रंजन पर पैक्स गोदाम की फाइल पास करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है.    

 

25 हजार की डिमांड, 10 हजार में हुई डील

दरअसल पछवाड़ा प्रखंड के रसीदपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अखिलेश कुमार सुमित ने अपने भवन में गोदाम निर्माण के लिए आवेदन दिया था. आरोप है कि पदाधिकारी ने मंजूरी देने के बदले पहले 25 हजार रुपये की मांग की. अध्यक्ष ने पैसे से इनकार कर दिया तो उसने यह रकम घटाकर 10 हजार कर दी

 

शिकायत पर निगरानी टीम ने धर दबोचा

अखिलेश कुमार ने 15 सितंबर को निगरानी विभाग, पटना से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद डीएसपी श्रीराम चौधरी की अगुवाई में टीम ने मामले की पुष्टि की. आरोप सही पाए जाने पर निगरानी टीम ने जाल बिछाया.

 

योजना के तहत आरोपी अधिकारी को बेगूसराय के जीरो माइल स्थित एक होटल के पास बुलाया गया, जहां वह शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. सभी नोट पहले से चिह्नित और ट्रैप किए गए थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp