Deoghar : शहर के बंधा मोहल्ला में पुराने जमीन विवाद को लेकर गोली चली है. इस गोलीबारी में मन्नू राय नाम का व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया है. उसे दो गोलियां लगी हैं. उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जमीन को लेकर मन्नू राय का कई दिनों से कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के कारण बुधवार को दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
इस गोलीकांड से बंधा मोहल्ला के लोग दहशत में हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से छानबीन कर रही है और जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment