- नेताओं ने जताया बदलाव का विश्वास
Patna : पटना में 85 साल बाद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक हो रही है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में हो रही इस बैठक को कांग्रेस नेताओं ने ऐतिहासिक क्षण बताया है. साथ ही विश्वास जताया है कि इस महत्वपूर्ण बैठक से बिहार और देश की राजनीति में बड़े बदलाव आएंगे.
बैठक से बड़े बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगी : पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि महत्वपूर्ण राज्य में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. मेरा मानना है कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह बैठक आने वाले महीनों में एक बड़े बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगी.
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बिहार की मौजूदा सरकार लोकप्रिय नहीं रही है. यहां की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, जिसकी वजह से यहां के लोग बदलाव चाहते हैं. सचिन पायलट ने विश्वास जताया कि कांग्रेस पार्टी और गठबंधन एक मजबूत चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
बिहार-पंजाब के रिश्ते ऐतिहासिक हैं : अमरिंदर सिंह
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पटना साहिब जाकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि यह पटना गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मस्थान है. इस ऐतिहासिक CWC में मैं नई ऊर्जा और संकल्प के साथ शामिल हुआ हूं.
वोट चोरी का मुद्दा आज देशभर में गरमाया हुआ है, जिसे राहुल गांधी ने सबूतों के साथ सामने रखा है. बिहार और पंजाब के रिश्ते ऐतिहासिक हैं. अमरिंदर सिंह ने बिहारवासियों को अपना भाई बताते हुए कहा कि हम उनके बिना नहीं रह सकते. वे अपना घर छोड़कर वहां जाते हैं.
बिहार में बैठक होने से कांग्रेस गठबंधन को मिलेगी मजबूती : डी.के. शिवकुमार
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बैठक की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में CWC की बैठक होना कांग्रेस गठबंधन को मजबूती देगा. इस बैठक में कई राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. उन्होंने कर्नाटक में सड़कों की हालत को लेकर भाजपा पर हमला बोला और कहा कि मौजूदा समस्याएं भाजपा के शासनकाल की देन हैं.
परिवर्तन के दौर का पहला आगाज : जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने इसे बदलाव का पहला संकेत बताया. कहा कि यह परिवर्तन के दौर का पहला आगाज है. आज की CWC की बैठक देश की नई राजनीति के बदलाव की ओर है. बिहार से देश की राजनीति बदलने वाली है. राहुल गांधी ने देशभर में एक नया नरेटिव खड़ा किया है.
कांग्रेस को नई दिशा व ऊर्जा देगी : मीरा कुमार
कांग्रेस नेता मीरा कुमार ने इस बैठक को कांग्रेस और बिहार की जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय बाद बिहार में CWC की बैठक हो रही है. यह कांग्रेस को नई दिशा और ऊर्जा देगी.
बिहार में बदलाव की लहर उठने का समय आ गया : सलमान खुर्शीद
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बैठक को उम्मीद की किरण बताया. उन्होंने बिहार से अच्छे संकेत मिलने की उम्मीद जताई. कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं ने बदलाव के लिए कड़ी मेहनत की है. अब समय है कि बिहार में बदलाव की लहर उठे.
देश व लोकतंत्र को जाएगा मजबूत संदेश : खेड़ा
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह भवन आजादी के संग्राम का गवाह रहा है. आज हम इस ऐतिहासिक क्षण में ऐतिहासिक भूमि पर खड़े हैं. यहां से न केवल देश के लिए बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए एक संदेश निकलेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment