Patna : पटना के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित पार्टी के कई नेता मौजूद हैं. बैठक से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदाकत आश्रम में तिरंगा फहराया.
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक सदाकत आश्रम में शुरू हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता बैठक में मौजूद हैं। pic.twitter.com/HipkEaqCAN
बैठक का उद्देश्य
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेता कई अहम राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. साथ ही बीजेपी पर वोट चोरी के आरोपों और उस पर जवाबी रणनीति भी बनायी जाएगी.
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस पार्टी कांग्रेस कार्य समिति(CWC) की बैठक करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदाकत आश्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। pic.twitter.com/g43sRshEZh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2025
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ये शामिल
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और सीएलपी नेता भी मौजूद हैं. सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी बैठक में शामिल हो सकती हैं.
CWC की बैठक के बाद इंडि गठबंधन की बैठक
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी इस बैठक में मुख्य भाषण देंगे. बैठक के बाद राहुल गांधी इंडि गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सीटों के बंटवारे जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बैठक के बाद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं.
आजादी के बाद बिहार में पहली बार CWC की बैठक
बता दें कि पटना में 85 साल बाद कांग्रस कार्यसमिति की बैठक हो रही है. इससे पहले CWC की बैठकें 1912, 1922 और 1940 में हो चुकी हैं. लेकिन आजादी के बाद यह पहली बार है, जब CWC की बैठक बिहार में हो रही है. इसे कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में देख रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment