New Delhi: राजधानी दिल्ली में रविवार को किशोरी साक्षी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई थी. हत्या करने वाले उसके प्रेमी साहिल को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. आरोपी की पहचान साहिल के तौर पर की गई थी. यह हत्या भीड़ भरी सड़क पर हुई थी.
इसे पढ़ें- निर्मला सीतारमण ने दो हजार के नोटों को वापस लेने के मामले में चिदंबरम के बयान की आलोचना की
साहिल और साक्षी की थी पुरानी दोस्ती
पुलिस के मुताबिक, साहिल और साक्षी की पुरानी दोस्ती थी. शनिवार को दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद साक्षी जब अपनी दोस्त नीतू के बेटे के बर्थडे में जा रही थी, तो इसी बीच आरोपी युवक ने साक्षी को रास्ते में रोका और फिर दोनों में बकझक हुई. इसके बाद साहिल ने उस पर चाकू से कई हमले किए. इसके बाद उसने कॉन्क्रीट के स्लैब से लड़की के सिर पर कई हमले भी कर दिए. बुरी तरह घायल साक्षी को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- पटनाः उपसभापति हरिवंश पर JDU का निशाना, कहा- आपने पद के लिए बौद्धिकता की जमीन बेच दी
[wpse_comments_template]