Ranchi: झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत तेज नारायण को बहरीन की यूथ कबड्डी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. यह झारखंड और भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि एक भारतीय कोच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक टीम का नेतृत्व करेगा.
तेज नारायण 22 से 31 अक्टूबर तक बहरीन में होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स में बहरीन की बालक वर्ग की टीम को प्रशिक्षित करेंगे. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार के यूथ एशियन गेम्स की एक और खास बात यह है कि इसमें पहली बार कबड्डी को भी शामिल किया गया है, जो इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
बोकारो से बहरीन तक का सफर
बोकारो के मूल निवासी तेज नारायण 14 जुलाई को बहरीन के लिए रवाना होंगे और नवंबर के पहले सप्ताह में भारत लौटेंगे. उनकी यह नियुक्ति बहरीन सरकार द्वारा बहरीन ओलंपिक एसोसिएशन के माध्यम से की गई है.
वर्तमान में वे झारखंड के गोड्डा जिले में अपनी सेवा दे रहे हैं. तेज नारायण का कबड्डी से जुड़ाव काफी पुराना और गहरा है. उन्होंने खिलाड़ी, कोच और तकनीकी अधिकारी के रूप में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व किया है, जिससे उनके पास खेल का व्यापक अनुभव है. उनकी इस उपलब्धि पर झारखंड कबड्डी संघ और भारतीय कबड्डी संघ ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Leave a Comment