Patna : पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को जनशक्ति जनता दल (जेजेपी) के संस्थापक तेजप्रताप यादव और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद रवि किशन एक साथ नजर आए. दोनों नेता एयरपोर्ट से बातचीत करते हुए बाहर निकल रहे थे.
तेज प्रताप और रवि किशन की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में बिहार की राजनीति में नए समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. तेज प्रताप को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि कभी बीजेपी और आरएसएस के मुखर आलोचक रहे तेज प्रताप की पार्टी एनडीए के साथ गठबंधन कर सकती है.
हालांकि पत्रकारों ने जब दोनों से एक साथ दिखने को लेकर सवाल किया, तो तेज प्रताप ने भी इशारों-इशारों में बीजेपी का समर्थन देने की बात कही. तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं रवि किशन जी से पहली बार मिला हूं. हम दोनों भगवान शिव के भक्त हैं, इसलिए तिलक लगाए हैं, इसमें कुछ खास नहीं है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे बीजेपी के साथ जा सकते हैं, तो तेजप्रताप ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि जो बेरोजगारी दूर करेगा, रोजगार देगा, मैं उनके साथ रहूंगा.
#WATCH पटना: जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, "पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई... ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
उन्होंने आगे कहा, "मैंने शुरू से कहा जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ… pic.twitter.com/Qfg0cnIJVm
दूसरी ओर रवि किशन ने तेजप्रताप की तारीफ करते हुए कहा कि इनका दिल बहुत बड़ा है, इसलिए लोग उन्हें पसंद करते हैं. कहा कि ये महादेव के भक्त हैं. एनडीए में शामिल होने की बात पर कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है.
भाजपा में सारे औघड़दानी और शिवभक्त है. पीएम मोदी खुद भोलेनाथ के भक्त हैं. कहा कि वे सारे लोग जिनका लक्ष्य सेवा है और वे निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है. इनकी छवि वही आ रही है.
#WATCH पटना: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "इनके(तेज प्रताप यादव) हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं... भोलेनाथ के भक्त हैं... वे सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।" pic.twitter.com/PTO5I590dw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment