Search

तेज प्रताप का राहुल गांधी पर तंज, बोले-उनको रसोइयां होना चाहिए था, काहे नेता बनें

Patna :  जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर अपने तीखे बयानों से सियासी माहौल गर्मा दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. 

तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि  उनका काम मोटरसाइकिल चलाना और प्रदूषण फैलाना है. वो पूरी जिंदगी मछली पकड़ते रहेंगे और देश अंधकार में डूब जाएगा

उन्होंने आगे कहा कि वो केवल रोजगार की बात करते हैं, लेकिन लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. वो जहां जाते हैं, सिर्फ मछली पकड़ते हैं और जलेबी छानते हैं.   राहुल गांधी को तो रसोईया होना चाहिए था, नेता क्यों बन गए. 

 

तेजस्वी पर साधा निशाना, महुआ जाकर गरीबों को पीटा जा रहा

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो (तेजस्वी) कल महुआ गए थे और वहां स्थानीय विधायक ने लोगों पर लाठीचार्ज करवाया. वो सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन महुआ में गरीबों को पीटा जा रहा है.

 

तेज प्रताप ने यह भी ऐलान किया कि उनका राघोपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि राघोपुर में मेरा एक नहीं, दो-दो कार्यक्रम है. दोनों जगहों पर मेरा हेलीकॉप्टर उतरेगा. जनता अब सब कुछ समझ चुकी है.

 

पीएम मोदी के रोड शो में नीतीश कुमार के नदारद होने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि इस पर हम क्या कर सकते हैं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp