Patna : दुलारचंद यादव हत्याकांड में गिरफ्तार मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन्हें पटना के बेऊर जेल भेजा गया है. जिसके बाद अब अनंत सिंह से किसी के भी मुलाकात करने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधाएं भी नहीं मिलने वाली है.
जानकारी के मुताबिक, जेल में अनंत सिंह को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. जेल मैनुअल के अनुसार अनंत सिंह उच्च श्रेणी बंदी की कैटेगरी में शामिल नहीं हैं. जिसके कारण उन्हें जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही कोई भी उनसे मुलाकात भी नहीं कर सकेंगे.
इस दौरान अनंत सिंह से पूछताछ की जायेगी. इसके साथ ही उनसे हथियार, गाड़ी और उसे चलाने वालों की जानकारी लेने की कोशिश करेगी. यह भी पता लगाया जायेगा कि हथियार किसका था कहां से लाया गया था.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर सुर्खियों में है. 30 अक्टूबर को घोसवरी-भदौर थाना क्षेत्र की सीमा पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पियूष प्रियदर्शी और जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के काफिलों में हुई भिड़ंत ने हिंसक रूप ले लिया.
इस दौरान 75 वर्षीय दुलारचंद यादव की मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने पोस्ट शेयर कर लिखा था, चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी.
घटना को लेकर पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सीएपीएफ की 13 कंपनियां, एसटीएफ की दो यूनिट और क्यूआरटी की चार टीमों को तैनात किया गया है.
साथ ही भदौर और घोसवरी थानाध्यक्षों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. ताकि आरोपियों की पहचान कर सजा दी जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment