Darbhanga : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि जिस तरह गांधी के तीन बंदर हैं. उसी तरह इंडिया गठबंधन में तीन बंदर हैं... पप्पू, टप्पू और अप्पू. आगे कहा कि पप्पू सच नहीं बोल सकता. टप्पू सही को देख नहीं सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता.
योगी ने कहा कि ये तीन बंदर परिवार के माफिया को बहला-फुसलाकर और उन्हें अपना चेला बनाकर बिहार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इन लोगों ने बिहार में जाति को जाति से लड़ाया. बंदूक और पिस्तौल से इन्होंने बिहार की पूरी व्यवस्था को कलंकित कर दिया. ये वही लोग हैं, जो आपको जाति के आधार पर बांटते हैं, घुसपैठियों को आमंत्रित करते हैं, आपकी आस्था के साथ छेड़छाड़ करते हैं और फिर राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करते हैं.
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, "You must have heard of Gandhi's three monkeys... Today, the INDI alliance has three monkeys of their own: Pappu, Tappu, and Appu. Pappu can't tell the truth... Tappu can't see what's right. Appu can't hear the truth...… pic.twitter.com/PyS8Nyqgad
— ANI (@ANI) November 3, 2025
सीएम योगी ने कांग्रेस पर कश्मीर में विवाद पैदा करने का आरोप लगाया. कहा कि आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त करने का काम किया है. सवाल करते हुए कहा कि ऐसी क्या मजबूरी थी कि कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई. कांग्रेस का ही पाप था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया. पाकिस्तानी वहां बस रहे थे. जबकि बाकी भारतीयों से कश्मीर खाली करने को कहा जा रहा था.
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, "Who caused disputes in Kashmir? It was Congress... Today, PM Modi and Home Minister Amit Shah have worked to free Kashmir from terrorism and extremism... What was the compulsion that the Kashmir Valley became devoid of… pic.twitter.com/vh07nYW9Vd
— ANI (@ANI) November 3, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने अपहरण को अपना उद्योग और पेशेवर माफिया को अपना शिष्य बना लिया है. इसलिए, हमने इन पेशेवर माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाकर इनका समाधान निकाला है.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि ये और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रूप में इनके साथी घोर हिंदू द्रोही, राम द्रोही और मां जानकी के विरोधी हैं. हम उन सभी के खिलाफ हैं, जो भगवान राम और मां जानकी के विरोधी हैं.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए की जीत बिहार की जीत है. बटेंगे नहीं तो कटेंगे भी नहीं, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.
#WATCH | #BiharElection2025 | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, "... NDA's victory is Bihar's victory. 'Batenge nahi to katenge bhi nahi'... 'Ek rahenge toh safe rahenge'..." pic.twitter.com/qzlCjirBq9
— ANI (@ANI) November 3, 2025
योगी होकर हनुमान जी का उड़ा रहे मजाक : पवन खेड़ा
इधर सीएम योगी के 3 बंदर वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी पर हनुमान जी का अपमान करने का आरोप लगाया है. खेड़ा ने कहा कि वे योगी हैं, लेकिन वे हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं. आगे कहा कि इस पर हम क्या कह सकते हैं. जनता यह देख और सुन रही है.
#WATCH | On UP CM's "...INDI alliance has 3 monkeys of their own: Pappu, Tappu, and Appu..." remark, Congress leader Pawan Khera says, "He is a Yogi but he is insulting Hanuman ji. Imagine a Yogi insulting Hanuman ji. What can we say? Public is watching and hearing this." https://t.co/EyKIGlWw4m pic.twitter.com/1VsjComcjt
— ANI (@ANI) November 3, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment