Ranchi : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड से चार बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों के पलायन को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा कर इसे राज्य के लिए एक बड़ा औद्योगिक झटका करार दिया है.
बाबूलला ने लिखा कि राज्य से चार बड़ी टेक्सटाइल कंपनियों का ओडिशा शिफ्ट होना झारखंड के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने दावा किया कि झारखंड की टेक्सटाइल नीति केवल कागजों तक सीमित है. इससे उद्योगपतियों को कोई लाभ नहीं रहा है.
मरांडी ने कहा कि उद्योगपतियों को झारखंड में आवश्यक सुविधाएं और नीतिगत सहयोग नहीं मिल रहा है. जबकि पड़ोसी राज्यों में निवेशकों को बेहतर अवसर और प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं. इसी कारण चार प्रमुख कंपनियां अब अपना उत्पादन केंद्र झारखंड से ओडिशा स्थानांतरित करने की तैयारी में है.
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम हेमंत सोरेन पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि निवेश लाने के नाम पर मुख्यमंत्री ने यूरोप का दौरा किया, जिसमें जनता के करोड़ों रुपये खर्च हुए. लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया. मरांडी ने कहा कि जहां पहले से ही लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं, वहां उद्योगों का बंद होना सरकार की नाकामी का प्रतीक है.
भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में अपराध चरम पर है. भय, असुरक्षा और सरकारी असहयोग के कारण उद्योगपति अपने व्यवसाय बंद करने को विवश हैं, जिसका सीधा खामियाजा झारखंड की जनता और बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment