Search

तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी का किया ऐलान, नाम 'जनशक्ति जनता दल', चुनाव चिह्न 'ब्लैक बोर्ड' रखा

Patna :  चुनाव आयोग आगामी 6 अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इस बीच राजद से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है.

उन्होंने अपनी पार्टी का नाम ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) रखा है. वहीं पार्टी का चिह्न ब्लैकबोर्ड रखा गया है. वहीं विचारधारा जन-जन की शक्ति, जन-जन का राज, बिहार का विकास करेंगे तेज प्रताप रखा है. 

 

बिहार में संपूर्ण बदलाव कर नई व्यवस्था का करेंगे नव निर्माण

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपनी नई पार्टी का पोस्टर जारी किया है. उन्होंने पार्टी से जुड़ने के लिए संपर्क नंबर भी साझा किया है और कहा है कि यह पार्टी बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर है. हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है. कहा कि हम बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

 

निजी पोस्ट के कारण पार्टी से किए गए थे निष्काषित

तेज प्रताप यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. उन्होंने RJD से राजनीति की शुरुआत की थी और नीतीश-लालू महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने निजी रिश्ते का जिक्र किया था, हालांकि बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था.

 

तेज प्रताप ने पांच पार्टियों के साथ किया गठबंधन 

2025 के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तेज प्रताप ने अगस्त में पांच क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन की घोषणा की थी. इस गठबंधन में विकास वंचित इंसान पार्टी (VVIP), भोजपुरिया जन मोर्चा (BJM), प्रगतिशील जनता पार्टी (PJB), वाजिब अधिकार पार्टी (WAP) और संयुक्त किसान विकास पार्टी शामिल है. 

 

गठबंधन की घोषणा के दौरान तेज प्रताप ने कहा था कि मैं अपनी राह खुद तय करूंगा. हमारा उद्देश्य सामाजिक न्याय, अधिकार और बिहार का संपूर्ण विकास है. यह गठबंधन उसी दिशा में काम करेगा.

 

महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान

तेज प्रताप ने यह भी साफ किया कि वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. वे 2015 में इसी सीट से विधायक बने थे. हालांकि 2020 में RJD ने उन्हें हसनपुर से उम्मीदवार बनाया था.  उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो वे बिहार को एक नई दिशा देने की पूरी कोशिश करेंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp