भारत में जानलेवा शीत लहर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ही दिन में हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 लोगों की मौत
बिहार में शराबबंदी खत्म नहीं होगा
मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी खत्म नहीं होगा. इससे गरीबों को लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा कि अगर शराबबंदी कानून का विरोध हुआ तो वो शराबबंदी के समर्थन में आंदोलन करेंगे. गौरतलब है कि आरजेडी के कुछ नेता नीतीश कुमार की शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं महागठबंधन में शामिल HAM के नेता जीतनराम मांझी ने इस पर विचार करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें - उत्तर">https://lagatar.in/deadly-cold-wave-in-north-india-25-people-died-of-heart-and-brain-attack-in-a-single-day-in-kanpur-uttar-pradesh/">उत्तरभारत में जानलेवा शीत लहर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ही दिन में हार्ट और ब्रेन अटैक से 25 लोगों की मौत
जहरीली शराब से मरने वालों को कोई भी सरकारी मदद नहीं मिलना चाहिए
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटा तेजप्रताप यादव अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. नए साल में वह फिर सक्रिय हो गये हैं.जहरीली शराब से मरने वालों को मुआवजा देने की मांग पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि-जहरीली शराब का सेवन करने से मरे लोगों को कोई भी सरकारी मदद नहीं मिलना चाहिए.तेजप्रताप यादव ने कहा कि वे शराबबंदी कानून में ढील देने के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं.छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो गयी थी
गौरतलब है कि दिसबंर 2022 में छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 80 लोगों की मौत हो गयी थी. वहीं शराबबंदी वाले बिहार में एक ट्रक डाईवर ने शराब पीकर वैशाली में 8 लोगों को रौंद दिया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब पीना, पिलाना, बनाना और बेचना दंडनीय अपराध है. इसके बाबजूद बिहार में जगह- जगह पर शराब मिल रही है. जिससे पीने से लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है. इसे भी पढ़ें - सम्मेद">https://lagatar.in/tribals-now-stake-claim-on-sammed-shikhar-told-the-religious-place-of-santalis-jain-society-already-agitated/">सम्मेदशिखर पर अब आदिवासियों ने दावा ठोंका, संतालियों का धार्मिक स्थल बताया, जैन समाज पहले से आंदोलित [wpse_comments_template]

Leave a Comment