की न्यूज डायरी।11 अक्टूबर।बानादाग में बवाल।हॉर्स ट्रेडिंग केस में नया मोड़।शिफ्ट होंगे खूंखार अपराधी।लखीमपुर पर कांग्रेस गंभीर।समेत कई खबरें और वीडियो
इस मार्च का नाम एलपी मूवमेंट है
तेजप्रताप ने बताया कि जेपी जयंती से अच्छा मौका नहीं मिलता शांति मार्च के लिए. इसीलिए भ्रष्टाचार, अशिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था में गिरावट के खिलाफ हमने क्रांति का आगाज करने का निर्णय लिया है और नाम रहेगा एलपी मूवमेंट. तेजप्रताप ने लालू प्रसाद के पटना आने वाले सवाल पर कहा है कि पिताजी पटना आएंगे. तो साथ में ही रहेंगे और जो चाटुकार हैं,वो खुद साइड हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें -आज">https://lagatar.in/mother-skandmata-and-katyayani-will-be-worshiped-today-mother-katyayani-removes-the-obstacles-in-marriage/">आजहोगी मां स्कंदमाता और कात्यायनी की पूजा, विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करती हैं मां कात्यायनी
बिहार के सभी छात्र-नौजवानों को शामिल होने को कहा
इस कार्यक्रम के लिए तेजप्रताप यादव ने बिहार के सभी छात्र-नौजवानों को शामिल होने का आह्वान किया है. तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को आमंत्रण देते हुए कहा कि मैंने अपने अर्जुन और आरजेडी नेताओं को आमंत्रण दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि कल शांति मार्च में सबलोग भाग लें. इसे भी पढ़ें -बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-alleged-misbehavior-with-a-minor-case-registered/">बेरमो:नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार का आरोप, मामला दर्ज [wpse_comments_template]
Leave a Comment