Search

बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात पर तेजस्वी ने केंद्र और नीतीश सरकार को घेरा, कई ट्वीट

Patna: कोरोना से बिहार कराह रहा है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं. इस पर बिहार में राजनीति भी तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेड और ऑक्सीजन के मुद्दे पर सीएम, डिप्टी सीएम और बिहार के केंद्रीय मंत्रियों पर ताना  कसा है. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि ये लोग बिहार के लिए 500 बेड की अस्पताल चालू नहीं करवा सकते हैं.

तेजस्वी ने सरकार को बताया नाकाम

तेजस्वी यादव ने दैनिक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा है कि यह खबर नहीं, बिहार एनडीए के 48 सांसदों, बीजेपी-जेडीयू की केंद्र और राज्य सरकार के निकम्मेपन, नकारेपन, मसखरेपन और नाकामियों का दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि कई दिनों से प्रार्थना कर रहा हूं कि पांच सौ बेड से सुसज्जित ईएसआईसी के अस्पताल को शुरू कर दीजिए, लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी चाहे लोग मर ही क्यों ना रहे हों.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp