Patna : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं. उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कई आरोप भी लगाए.
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से पूछा कि चुनाव में भाजपा शासित प्रदेशों से ही सुरक्षा बल क्यों बुलाई गई. 208 कंपनियां भाजपा शासित राज्य की लगाई गई हैं. 68% पुलिस ऑबजर्वर बीजेपी शासित राज्यों से हैं. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि बंगाल तमिलनाडु झारखंड की पुलिस क्यों नहीं मंगवाई गई.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग विकास की बात कर रहे हैं. पीएम कट्टे की. पता नहीं वो कौन सा वेब सीरीज देख रहे हैं. पीएम ने आपराधिक छवि के लोगों के साथ मंच साझा किया. सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा से एयरपोर्ट पर मिले और पीठ थपथपाई. प्रधानमंत्री ने अनंत सिंह, हुलास पांडेय जैसे बाहुबलियों के लिए भी प्रचार किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने सबसे अधिक 171 सभाएं की हैं. कोई ऐसा जिला, ब्लॉक नहीं बचा जहां हम नहीं गए. लोगों का मूड बदलाव का है. 20 साल पुरानी सरकार को बदलना है. 20 साल राज करने के बाद भी एनडीए सरकार ने बिहार को सबसे पीछे किया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि, बिहार के लोग इस बार इतिहास रचने जा रहे है. बिहार में 2 उप मुख्यमंत्री हैं, उनसे हमने सदन में पूछा कि, बिहार किस चीज में आगे है. वो बता दो. दोनों में से कोई नहीं बता पाया. 14 तारीख को हमारी सरकार बनेगी. आने वाले दिनों में बिहार आगे बढ़ेगा.
उन्होंने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दीपावली पर सिलेंडर फ्री करने की गारंटी कहां गई? अब बिहार की जनता झूठे वादों में नहीं फंसने वाली है.
हम चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. समस्तीपुर में पर्चियां फेंकी मिली थीं. लोग डरे हुए हैं. घबराए हुए हैं. गृहमंत्री को कोई काम नहीं पटना में डेरा बनाए हुए हैं. कई बड़े-बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है, निर्देश दिए गए हैं. कहां गड़बड़ी करनी है.
चुनावhttps://lagatar.in/lalu-prasad-yadavs-family-gets-major-relief-from-court-ahead-of-elections-verdict-in-land-for-jobs-case-postponed


Leave a Comment